UP Election Results 2022 LIVE | BREAKING LIVE | यूपी में योगी रिटर्न्स | BJP 265 सीटों पर आगे LIVE

UP Election Results 2022 LIVE | BREAKING LIVE | यूपी में योगी रिटर्न्स | BJP 265 सीटों पर आगे LIVE



#ElectionResults #UPElection2022 #2022UPElection #ElectionResults2022 #Election2022 #ElectionLiveNews #UPElection2022LiveUpdate #ABPResults

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा की गठन के लिए मतगणना जारी है. आज के नतीजों के बाद यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या सपा पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है. हालांकि शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर बीजेपी ने बहुमत के लिए 202 का आंकड़ा पार कर लिया.

वहीं समाजवादी पार्टी का आंकड़ा भी 100 पार पहुंच गया. बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी काफी पीछे चल रही है. यूपी में इन दोनों पार्टी का आंकड़ा सिंगल डिजिट में है. दोनों ही पार्टी की सियासत खतरे में नजर आ रही है.

यूपी में किसका कितना वोट प्रतिशत
वोट प्रतिशत के मामले में इस बार भी बीजेपी सबसे आगे है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, साढ़े नौ बजे तक बीजेपी का वोट प्रतिशत 41.2 फीसदी था. इसके बाद समाजवादी पार्टी 29.7 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर थी. वहीं बसपा के खाते में अभी तक सिर्फ 14.4 फीसदी वोट प्रतिशत ही आया है.

बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 4442 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. इनमें 560 महिलाएं हैं. विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना के लिए सभी 403 विधान सभा में एक-एक प्रेक्षक तैनात हैं. मतगणना के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 84 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें आगरा में पांच, अमेठी, अंबेडकर नगर, देवरिया, मेरठ और आजमगढ़ में दो-दो तथा बाकी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है.

उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में 403 सीट में से भारतीय जनता पार्टी को 312, समाजवादी पार्टी को 47, बहुजन समाज पार्टी को 19, अपना दल (एस) को नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को चार, निर्दलीय को तीन तथा निषाद पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल को एक-एक सीट मिली थी. 2022 के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने का दावा किया गया है. हालांकि उनमें सपा की सीटों की संख्या पहले से अधिक होने की संभावना भी जताई गई है. इसके अलावा बसपा के दहाई के अंक तक सिमट जाने और कांग्रेस को 10 से कम सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

#Election #Results #LIVE #BREAKING #LIVE #यप #म #यग #रटरनस #BJP #सट #पर #आग #LIVE

2022

UP Election Results 2022,Election Results 2022,UP results 2022,2022 Election Result,UP Election Result,Live UP Election Results,Election Results in UP,UP Election Result 2022,Results of UP Election,UP Result 2022,up Election Results,विधानसभा चुनाव 2022,चुनाव परिणाम,election breaking,election result breaking,who win punjab,who win up,up poll prediction,akhilesh yadav vs yogi adityanath,BJP will win,SP will win,रुझान,2022 Vidhan Sabha election results